भभुआ, नवम्बर 4 -- भभुआ। शहर के हवाई अड्डा में 6 नवंबर को बसपा प्रमुख मायावती की चुनावी सभा होगी। इसको मंच तैयार किया जा रहा है। मैदान को भी समतल किया जा रहाहै। इसकी जानकारी भभुआ के बसपा प्रत्याशी विकास सिंह दी और बताया कि बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा होगी। कार्यक्रम में मायावती के अलावा पार्टी के अन्य राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय नेता भाग लेंगे। सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा। दवा समझकर कीटनाशक खाया, तबीयत बिगड़ी भभुआ। थाना क्षेत्र के कुंज गांव में किशोरी ने अपनी दवा समझकर कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पीड़िता 15 वर्षीया आसमा खातून कुंज गांव निवासी मंजर आलम की बेटी है। सदर अस्पताल पहुंची पीड़िता की मां ने बताया कि नारियल के तेल में मिलाकर जू मारने वाली दवा रखी थी। आसमा की भी दवा पास में थी। अपनी दवा समझकर गलती से जू मारने वा...