मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेशनल को-ऑर्डिनेटर व राज्यसभा सदस्य श्रीरामजी गौतम ने कहा है कि राज्य में नेतृत्वहीनता है। इसका परिणाम है कि राज्य में शासन प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। सुशासन के नाम पर सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार पूरी तरह विफल हैं। बसपा राज्य को एक सशक्त नेतृत्व देगी। आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के सभी 243 सीटों पर बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। वे रविवार को बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज में बहुजन समाज पार्टी की ओर से आयोजित जनाक्रोश महासभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पारू का रूपा कांड, कांटी में शिवम झा की पुलिस हिरासत में मौत, खबड़ा में निजी कंपनी के कर्मचारी कन्हैया कुमार की लूट के दौरान हत्या की निंदा की। स्वागत भाषण में बसपा के प्रदेश महासचिव डॉ. विजयेश कुमार ...