पटना, अप्रैल 27 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास नीतियों तथा न्याय के साथ विकास की सोच से प्रभावित होकर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जदयू का दामन थाम लिया। रविवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित जदयू के प्रदेश दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नए साथियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, जमुई जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो तथा मीडिया पैनलिस्ट महेश दास सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से बसपा के जमुई जिला अध्यक्ष आदित्य प्रकाश रौशन, लोकसभा प्रभारी मनोज दास, उदय ...