शामली, मार्च 27 -- कैराना लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति आदि का ब्यौरा भी दिया है। बसपा प्रत्याशी जहां दो लग्गजरी कार है वहीं सपा प्रत्याशी इकरा हसन के पास अपनी कार नहीं है। इकरा हसन के पास 40 हजार की नगदी है। जबकि आठ लाख 84 हजार रुपये का एजुकेशन लोन भी भी इकरा पर है। वह लाखों की चल अचल संपत्ति भी है। सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का विवरण दिया है। इसके तहत 40 हजार नकदी, 35 ग्राम सोना, कृषि भूमि कैराना में 0.2310 हेक्टेयर 10 लाख 57 हजारअंबेडकर नगर कैराना में 16146 वर्ग फीट लाखों की कीमत का मकान है। जबकि स्वअर्जित छह लाख रुपये है। दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी श्रीपाल के पास लाखों की कीमत की फारच्यूनर कार व ब्रेजा विटारा कार है। वहीं तीन सौ ग्राम से अधिक सोना, दो किग्रा चांदी है। लाइसेंसी...