रामपुर, अप्रैल 19 -- बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर के नेतृत्व में गांव पहुंचा। वहां पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की। संगठन के लोगों ने घटना की निंदा की। कहा कि इस तरह के दरिंदे को बक्शा नहीं जाएगा। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई में जरूरत के लिए हम तैयार है। उन्होंने सरकार से मांग कि अस्पताल में भर्ती किशोरी को बेहतर चिकित्सा दिलाई जाए। साथ ही कहा कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवज दिया जाए। इस अवसर पर राजेश प्रकाश सैनी, रमेश श्रीवास्तव, इसरार अली, आशीष सागर, होम सिंह, अमित, चंद्रपाल सिंह, नवनीत यदुवंशी, नजमी खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...