लखनऊ, जुलाई 10 -- बहुजन समाज पार्टी से पिछड़ों को जोड़ने के लिए गांवों में घर-घर दस्तक देने का अभियान चलाया जाएगा। गांवों में आयोजित होने वाली भाईचारा कमेटी की बैठकों में मायावती सरकार में पिछड़ों और दलित के हितों में किए गए कामों को बताया जाएगा। बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर भाईचारा कमेटी बैठक के बारे में जानकारी प्राप्त की और अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। बसपा संस्थापक कांशीराम ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को स्थापित करने के लिए भाईचारा कमेटियों का गठन किया था। इन कमेटियों के सहारे घर-घर पहुंचने का काम किया गया। इसी भाईचारा कमेटी के दम पर बसपा वर्ष 2007 में अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल हुई थी। बसपा का ग्राफ वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार गिर रहा है। बसपा सुप्री...