एटा, दिसम्बर 17 -- जलेसर। सकरौली थाना क्षेत्र के एटा-टूंडला मार्ग स्थित सेवला मोड़ के पास सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से बाइक घुस गई। बाइकसवार विद्युत निगम में तैनात एसएसओ की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसओ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जिला इटावा थाना बकेवर के गांव धर्मशाला निवासी रामवीर सिंह यादव (59) पुत्र हनुमंत सिंह यादव भारतीय थल सेना से रिटायर थे और वर्तमान में रजावली बिजलीघर में एसएसओ पद पर तैनात थे। इनके पास चार बच्चे भी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को किसी काम से बाइक से शहर आ रहे थे। गांव नगला सेवला मोड़ पर पहुंचे। वही पर पहले से खड़े डंपर में बाइक घुस गई। टक्कर लगने से बाइकसवार की मौत हो गई। सकरौली थानाध्यक्ष सीमा त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार रात को खड़े डंपर से बाइक टकरा गई। बाइकसवार एसएसओ की मौत हुई है। जानकारी मि...