सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- बसपा न कभी कमजोर हुई थी न कभी होगी। पार्टी मंडल कार्यालय पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त बसपा जिलाध्यक्ष रजनीश बंधू ने यह बात कही। प्राथमिकताओं की बाबत रजनीश बंधू ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। देहरादून चौक स्थित बसपा मंडल कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रजनीश बंधु ने कहा कि पार्टी की नीतियों के अनुसार कार्य कर, पार्टी सुप्रीमो मायावती के हाथों को मजबूत कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी जोड़ने का काम किया जाएगा। जिला प्रभारी नफे सिंह रजनीश उजाला, आसिफ अली कार्यालय प्रभारी नरेश कुमार जीशान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...