मुरादाबाद, मई 9 -- बसपा संगठन को दुरुस्त करने में जुट गई है। आगामी चुनाव के लिहाज से अभी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में है। इसी क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील आजाद और अमर सिंह को जिला प्रभारी बनाया गया है। पूर्व सांसद गिरीश चंद्र का भी कद बढ़ाया है। बसपा ने मुरादाबाद मंडल के प्रत्येक जिले में दो-दो विधानसभा प्रभारी भी बनाए हैं। सुनाल आजाद पूर्व में अध्यक्ष रहे हैं उनके अलावा अमर सिंह को जिले का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व नगीना सांसद गिरीश चंद को मुरादाबाद मंडल के कार्यों का दायित्व सौंपा गया है। सतपाल पीपला, रणविजय सिंह समेत उपरोक्त तीनों नेताओं को मुरादाबाद मंडल में सभी कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व सांसद मुनकाद अली भी मुरादाबाद मंडल में पार्टी को समय देंगे। गजेंद्र सिंह और मुकेश कुम...