जमुई, अगस्त 21 -- झाझा । निज प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी जमुई जिले की चारों को लेकर रणनीति तेज कर दिया है। मंगलवार को अम्बेडकर विचार मंच, जमुई में जिला महासचिव संतोष कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सुरेश राव अधिवक्ता और बलिराम जी का भव्य स्वागत किया गया। आयोजित बैठक में सुरेश राव ने संगठनात्मक मजबूती, जन-जागरूकता और चुनावी रणनीति पर विशेष जोर देते हुए जिला कमिटी को कई स्पष्ट दिशा निर्देश दिए। मौके पर मौजूद जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार ने "स्वतंत्र बहुजन राजनीति बनाम परतंत्र बहुजन राजनीति" विषय पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि "अगर बसपा परतंत्र होती तो बहुजन समाज आज राजनीति में सिर उठाकर खड़ा ही नहीं हो पाता। बसपा ही असली स्वतंत्र बहुजन रा...