मऊ, अप्रैल 27 -- घोसी। तहसील अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में शनिवार को जिला संयोजक अमरनाथ चौहान के नेतृत्व में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्म सिंह गौतम ने किया। जिला संयोजक अमरनाथ चौहान ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चारों विधानसभाओं में गांव-गांव घर-घर पहुंचकर बसपा की विभिन्न उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाएं। तभी हमारा समाज वह पार्टी मजबूत हो सकेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बसपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील किया। बैठक में जिला संयोजक उदयभान भारती, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पिंटू, योगेंद्र मौर्य, जयप्रकाश चौधरी, डीम डीम शर्मा आदि बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...