भभुआ, अगस्त 11 -- कहा, हर पात्र मतदाता का नाम जोड़वाने के लिए प्रपत्र छह भरवाएंगे ग्रामीणों को मताधिकार व ईिपक कार्ड के महत्व के बारे में बताया गया (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। बसपा ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का दूसरा चरण सोमवार को शुरू किया। पार्टी की ओर से रामपुर प्रखंड की बेलांव एवं खरेन्दा पंचायत में शिविर लगाकर मताधिकार व इपिक कार्ड की आवश्यकताओं पर चर्चा की। बसपा के प्रदेश महासचिव व जिला परिषद सदस्य विकासा सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है, ताकि पात्र मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो सके। इसके लिए वह दावा-आपत्ति का आवेदन कर सकें। उन्होंने बताया कि उन्हें भभुआ विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेवारी मिली है। इसलिए वह हर पंचायत में शिविर लगाकर वैसे लोगों को जागरूक करने का काम किय...