मेरठ, जनवरी 16 -- बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के बहाने गुरुवार को पार्टी ने एकजुटता दिखाई। मायावती का 70वां जन्मदिन गुरुवार को 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में मनाया गया। मंडल स्तरीय कार्यक्रम कांशीराम पार्क, शेरगढ़ी में किया गया। पूर्व एमएलसी और पार्टी के मेरठ, कानपुर और उत्तराखंड मंडल के प्रभारी नौशाद अली ने कहा कि बसपा ने पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को समाज में सम्मान दिलाया है। कांशीराम पार्क और शेरगढ़ी में सम्मेलन को मुख्य अतिथि मेरठ, कानपुर और उत्तराखंड मंडल के प्रभारी नौशाद अली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मायावती का शासनकाल 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' का प्रतीक रहा है। बताया कि अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी की स्थापना, मदरसा बोर्ड का गठन, मुस्लिम विद्यार्थियों के लिए...