पटना, नवम्बर 7 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी आशीष आनंद को अनुशासनहीनता के आरोप में छह साल के पार्टी से बाहर कर दिया। शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव गौतम प्रसाद खरवार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मुंगेर जिला इकाई की ओर से यह गलत खबर फैलाई जा रही है कि आशीष आनंद ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन कर दिया है। उन्होंने इसे बिल्कुल गलत एवं भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि बसपा अनुशासित पार्टी है और सभी 243 सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...