गाज़ियाबाद, जून 25 -- गाजियाबाद। गृहकर वृद्धि के विरोध में बुधवार को बसपा प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित और महानगर अध्यक्ष परमानंद गर्ग के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां एडीएम (न्यायिक) अंजुम बी को ज्ञापन सौंपा। बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने गृहकर में हुई बढ़ोतरी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में गृहकर वृद्धि करने से लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। वहीं, महानगर अध्यक्ष परमानंद गर्ग ने कहा कि पार्टी गृहकर वृद्धि का विरोध करती है। उन्होंने गृहकर में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर लेखराज बौद्ध, वरुण , धीरज पंडित, आनंद चंद्रेश, नवीन गौतम, अजीत जाटव, मनीष जाटव, प्यारे मोहन पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...