बस्ती, जुलाई 9 -- बस्ती। बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम के नेतृत्व में एएसपी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम से रेप व हत्या मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। बसपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पिछले दो माह पहले हुए इस सनसनीखेज हत्या मामले का खुलासा नहीं होने से लोगों में रोष है। बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एएसपी ने जानकारी दी है कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...