भभुआ, सितम्बर 10 -- मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक ने कैमूर से शुरू की बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा कहा, एनडीए को सत्ता से बाहर कर बसपा की सरकार बनाएं, कल्याण होगा (सर के ध्यानार्थ) भभुआ/भगवानपुर, हि.टी.। बहुजन समाज पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक व मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बुधवार को कैमूर से बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया और भगवानपुर व भभुआ की सभा में जुटी भीड़ से कहा कि एनडीए को सत्ता से दूर कर बसपा की सरकार बनाएं, तभी दबे-कुचले का विकास होगा। उन्होंने बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा की शुरुआत की और कहा कि भाजपा-कांग्रेस धर्म-संप्रदाय की राजनीति करती है। पूंजीवादी पार्टियां एकजुट होकर देश के संविधान को बदलने की फिराक में हैं। इनकी सरकार में वंचित और दलितों का कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में बिहार में विस चुनाव होगा। ...