सहारनपुर, नवम्बर 10 -- बहुजन समाज पार्टी की बैठक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विचार मंथन किया गया। इस दौरान बसपा मुस्लिम भाईचारा कमेटी के मंडल प्रभारी सरफराज राइन ने सांपला वक्काल निवासी चौधरी तस्सवुर गौड़ को कमेटी का विधानसभा संयोजक नियुक्त किया है। सांपला रोड पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में तस्सुवर गौड़ ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी निष्ठा व ईमानदार के साथ निर्वहन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका माल्र्यापण कर अभिनंदन किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जीशान गाड़ा, जिला प्रभारी सुशील जायसवाल, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मेंद्र, अहकाम प्रधान, मुनव्वर अली, फारुख, दानिश, सईद, वसीम प्रधान और आबिद प्रधान आदि मौजूद ...