भभुआ, अक्टूबर 8 -- विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर की चर्चा सभा में बसपा की नीतियों, सिद्धांतों, उद्देश्यों को बता मांगा समर्थन (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को सीवों पंचायतों के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभा व बैठकें की। बसपा के प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के नेतृत्व में सीवों, सिलौटा, जद्दुपुर, हसनपुरा, सैंथा, कुकुराढ़, डड़वा, सिकरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता ग्रामीणों से मिले और गांव की समस्याएं सुनी नुक्कड़ सभा में विकास ने कहा कि पार्टी बाबा साहब के आदर्श को मानती है और संविधान का पालन करती है। गरीब, वंचित, शोषितों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करती है। हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाकर समाज की ...