हाथरस, जून 27 -- सादाबाद। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र सादाबाद के तत्वावधान में गुरूवार को गांव फरसोटी, भकरोई, नबीपुर, छौटूआ, टिमरली, जैतपुर, शीतला मेवा, कंचना, बिशुनदास, बमनई, पटाखास, रूतबानगढी, पटैनी आदि गांवों में सेक्टर कमेटी का गठन किया गया। गठन विधानसभा अध्यक्ष राज बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। उन्होने कहा कि बसपा द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर और बूथ कमेटियों का गठन किया जा रहा है, जिससे पार्टी और अधिक मजबूत हो सके। गठन के दौरान कैलाश प्रेमाकर, अमर सिंह सेक्टर अध्यक्ष, साबिर खान कोषाध्यक्ष आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...