मुरादाबाद, अगस्त 25 -- बसपा नेता मुनकाद अली ने मुरादाबाद मंडल में कुछ ऐसा कहा कि सियासी हलचल मच गई। बसपा के बूथ कमेटियों के गठन को लेकर बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला दौर बसपा का होगा। सभी लोग बूथ कमेटियों पर मेहनत करें बसपा की सरकार 2027 में बनेगी और एक बार फिर बहन कुमारी मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी। वह यहां मुरादाबाद के पाकबड़ा स्थित मंडलीय बसपा कार्यालय में समीक्षा बैठक में पहुंचे। रविवार को मुरादाबाद की मासिक बैठक मंडलीय कार्यालय पाकबड़ा में की गई। जिसमें मुरादाबाद के 6 विधानसभा क्षेत्रों की बूथ कॉमेटीयों के गठन की समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी मुनकाद अली ने कहा बूथों पर मेहनत करने की जरूरत है। आगामी 2027 में बहन जी को पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। इससे पिछड़े, दलित, मुस्लि...