मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- बसपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने आत्महत्या करने वाले बीएलओ सर्वेश के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। बसपा जिलाध्यक्ष निर्मल सागर के साथ करतार सिंह, बंटी भारती, भूप सिंह, हरकेश सिंह, मान सिंह बहेड़ी गांव पहुंचे। उनके परिजनों से मिले और प्रशासन से सरकारी नौकरी की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सर्वेश सिंह की पत्नी बबली देवी ने बताया कि हमारी चार बेटियां हैं। एसआईआर के दबाव में उन्होंने आत्महत्या कर ली। सभी परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। उन्होंने मांग की चारों बेटियों के पालन-पोषण व शादी के लिए उचित मुआवजा मिले। उनकी पत्नी को योग्यतानुसार शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...