प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- झूंसी। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रत्याशी रामतोलन यादव ने बसपा के पूर्व कोऑर्डिनेटर टिकेश गौतम के खिलाफ धोखाधड़ी और जानलेवा हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नैका निवासी राम तोलन यादव की तहरीर के मुताबिक 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक संबंधों के चलते बसपा के पूर्व कोऑर्डिनेटर टिकेश गौतम पर भरोसा कर जमीन का बैनामा उनके नाम कर दिया था पर पैसे नहीं मिले। आरोप है कि 14 सितंबर को जब उन्होंने अपने पैसे मांगे, तो टिकेश ने उन पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया और उनके साथ मारपीट की। साथ ही पैसे मांगने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी। झूंसी थाना प्रभारी महेश मिश्र ने बताया कि बैंक लेनदेन समेत अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...