बदायूं, जुलाई 3 -- बीएसपी के सदर विधानसभा अध्यक्ष रूपेश गौतम के खिलाफ जातीय भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज हुआ है। रूपेश गौतम ने दो दिन पहले अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें कुर्मी, यादव और पाल समाज को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। यह पोस्ट इटावा जिले की एक घटना से जुड़ी थी, लेकिन उसने स्थानीय स्तर पर भी तनाव की स्थिति बना दी। गांव शिकरापुर के रहने वाले राजीव कुर्मी को यह पोस्ट दिखी, जिसके बाद उन्होंने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर रूपेश के खिलाफ तहरीर दी। राजीव का आरोप है कि यह पोस्ट जानबूझकर जातीय हिंसा फैलाने के उद्देश्य से लिखी गई और इससे कुर्मी समाज समेत अन्य जातियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि ...