पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- बरखेड़ा। संवाददाता बसपा नेता पर जबरन प्लाट पर कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई। जबकि बसपा नेता ने बताया कि पीड़ित की फरियाद सुनकर मौके पर प्लाट देखने गए थे। जो पुलिस को तहरीर दी गई, वह मनगढ़त है। उत्तम कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने प्लाट पर निर्माण करा रहा था। इसी दौरान बसपा नेता ने मौके पर आकर काम रुकवा दिया और गाली गलौज कर भगा दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर बसपा नेता रजा अंसारी ने बताया कि कस्बा निवासी कल्लू पुत्र शरीउल्ला की पुश्तैनी जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे थे। कल्लू ने मामले की शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम ने पुलिस को अवैध निर्माण रुकवाने का आदेश कर शांति व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इधर राजनीति से उनका जुड़ाव होने के कारण कल्लू उनके पास आए औ...