फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- टूंडला में एसओजी सर्विलांस व थाना पुलिस टीम द्वारा शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद उर्फ पप्पू की हत्या में वांछित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। इसमें से एक अभियुक्त अंकित पुलिस मुठभेड़ में पैर में गाली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए पांच अभियुक्तों में से तीन नाबालिग हैं। शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह की उनके घर के निकट ही दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद मृतक के पुत्र प्रिंस कुशवाह द्वारा थाना टूण्डला में अपने पिता की गोली मारकर हत्या के सम्बन्ध में पांच नामजद एवं 2 अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा चार पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वा...