मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- थानाक्षेत्र के एक गांव में बसपा नेता का पुत्र घर में घुसकर पूर्व छात्रा के साथ जबरदस्ती करते पकड़ा गया। आरोपी को परिजनों ने भीड़ के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा। चरथावल थानाक्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने बसपा के एक स्थानीय नेता के पुत्र को एक युवती के घर में घुसकर जबरदस्ती दुराचार करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पर पिछले तीन साल से युवती के चोरी-छिपे फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करने और लगातार दुराचार करने का आरोप है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी बसपा नेता का पुत्र देर रात उनके घर में घुस आया और उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। शोर सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि आरोपी पिछले करीब त...