अमरोहा, मई 25 -- नौगावां सादात। बेखौफ चोरों ने शनिवार रात बसपा नेता के बंद घर में चोरी का प्रयास किया लेकिन परिवार अचानक घर पहुंच गया। पकड़े जाने के हालात भांप चोर अपने बैग के साथ ही चोरी किया गया सामान छोड़ कर दूसरे रास्ते से भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया। चोरों के बैग से चाकू, कारतूस और जेवरात मिले हैं। पुलिस चोरों की सुरागकशी में लगी है। घटना थाना नौगावां सादात से करीब 200 कदम की दूरी की है। यहां बसपा नेता नूर अब्बास राना का घर है। बताया जा रहा है कि शनिवार को बसपा नेता व परिवार के सभी लोग बिजनौर जिले में नजीबाबाद स्थित दरगाह-ए-आलिया नजफ हिन्द में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। परिवार की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर रात में करीब 12 बजे चोर घर में दाखिल हो गए। कमरों को खंगालते हुए सामान स...