अमरोहा, मई 26 -- क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उनसे मिलनी वाली चुनौतियों को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। बढ़ते इसी दुस्साहस के बीच बेखौफ चोरों ने शनिवार रात थाने से करीब 200 कदम की दूरी पर बसपा नेता के बंद घर को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन परिवार के लोगों के अचानक घर पहुंचने पर मंसूबा कामयाब नहीं हो पाया। घिरने के हालात भांप चोर बैग के साथ जेवरात छोड़ कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। चोरों के बैग से चाकू, कारतूस और चोरी की घटना में इस्तेमाल होने वाले औजार मिले हैं। पुलिस अब चोरों की सुरागकशी में जुटी है। घटना थाना नौगावां सादात से करीब 200 कदम की दूरी की है। यहां पर बसपा नेता नूर अब्बास राना का घर है। बताया जा रहा है कि शनिवार को बसपा नेता व परिवार के सभी लोग बिजनौर जिले में नजीबाबाद स्थित दरग...