मेरठ, जून 23 -- मवाना में बसपा नेता और लिबर्टी शोरूम के मालिक पर कातिलाना हमले की वारदात को लेकर बेटे ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है। गोली कमर से होकर किडनी तक पहुंच गई और किडनी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दो घंटे ऑपरेशन चला। दूसरी ओर, एसपी देहात और सीओ मवाना रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। चार टीम को लगाया है। एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर तीन हमलावर फरार होते हुए दिखे हैं। मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी 50 वर्षीय इमरान इलाही बसपा नेता हैं और इनका मवाना में मुख्य बाजार में लिबर्टी फुटवियर शोरूम है। इमरान पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी भी रहे हैं और उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हैं। इमरान पर शनिवार रात करीब 10 बजे गोल मार्केट में बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर गोली मार ...