गोपालगंज, जुलाई 13 -- शहर स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को हुई बसपा की जिला इकाई की बैठक जिले में बूथ लेबल एजेंट बनाने व संगठन को मजबूत करने पर दिया गया बल गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को बहुजन समाज पार्टी गोपालगंज जिला इकाई की बैठक हुई। अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राम ने की। बैठक का संचालन रंजय पासवान ने किया। बैठक में नेताओं ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चर्चा की। इसके लिए जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर बूथ लेबल एजेंट बनाने का निर्णय लिया गया। जिला प्रभारी अधिवक्ता सचिन सिंह ने कहा कि जिले में बसपा पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बूथस्तर पर संगठन को जल्द ही मजबूत कर लिया जाएगा। प्रदेश सचिव सदमान अली ने कहा किचुनाव आयोग द्वारा चलाए जा र...