कुशीनगर, नवम्बर 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष एवं वर्मी बुद्ध विहार के प्रमुख धर्मगुरु भदंत एबी ज्ञानेश्वर के निधन पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद लोकसभा/ राज्यसभा एवं मुख्य मंडल प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने गहरा शोक व्यक्त किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। घनश्याम चंद्र खरवार ने कहा कि भदंत एबी ज्ञानेश्वर केवल बौद्ध समाज के ही नहीं, कांशीराम और पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के भी धर्मगुरु रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन को बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार, मानवता और समता के मार्ग पर समर्पित किया। उनका निधन बौद्ध समाज और बहुजन आंदोलन दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। भदंत ज्ञानेश्वर का जन्म म्यांमार में हुआ था। उन्होंने कुशीनगर में वर्मी बुद्ध विहार की स्थापना कर ...