फिरोजाबाद, मई 12 -- बसपा नेता उसकी मां और उसके भाई समेत चार के खिलाफ जसराना की एक महिला ने जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला को पता नहीं था और आरोपियों ने चुपके से धोखाधड़ी करके उसके खेत का बैनामा करा लिया था। बसपा नेता और उसका भाई मक्खनपुर में जमीन की धोखाधड़ी करने के मामले में इसी महीने गिरफ्तार किए थे और जेल में बंद चल रहे हैं। जसराना निवासी रामसरूपी देवी पत्नी कालीचरण निवासी घुनपई ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने गांव में कृषि भूमि का बैनामा राकेश पुत्र तारा सिंह, जयकरन पुत्र तारा सिंह जाटव निवासी नगला गोला तहसील एत्मादपुर आगरा से फरवरी 2024 में कराया था। दाखिल खारिज होकर जमीन रामसरूपी देवी के नाम पर भी दर्ज हो गया था। खेत को खरीदने के बाद से उसका परिवार इस पर खेती करता चला आ रहा है। परिवार को नहीं पता था क...