बोकारो, दिसम्बर 1 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के कालापत्थर आवासीय कार्यालय में रविवार को बसपा प्रखंड कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष समीर कुमर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी पंचायत में बसपा पंचायत कमेटी का गठन पर चर्चा हुई। पुंडरू निवासी ठाकुरलाल को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र का बसपा अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए उन्हें पार्टी की नीति, सिद्धांतों के अनुसार कार्य करने की बात कही। जिलाध्यक्ष समीर कुमार के नेतृत्व में विभिन्न पंचायत गांव में जन संपर्क करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की गयी। ग्रामीणों को गांव की समस्याओं के त्वरित निष्पादन करवाने का भरोसा दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में बसपा पंचायत कमेटी का गठन होगा। जिसमें पंचायत अध्यक्ष के साथ 20 सदस्यीय शामिल रहेंगे। पंचायत सहित निगम चुनाव को लेकर पंचायत ...