एटा, मई 21 -- रविवार दोपहर जमीन, मंदिर के विवाद को लेकर हुए झगड़े में जिला पंचायत सदस्य, उनके घरवालों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। घटना के 24 घंटे के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामले में जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव,भाई राजकुमार यादव, दो बेटा, ड्राइवर लोकेश, चार अज्ञात सहित नौ के विरूद्ध एससीएसटी, मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज हुई है। मारपीट में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गांव कोसमा में रविवार को जमीन के विवाद में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ मारपीट की गई थी। मामले में आशा देवी पत्नी डोरी लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि दोनों पक्ष में जमीन का विव...