फिरोजाबाद, मार्च 10 -- बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को पार्टी के दो प्रमुख नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। इनमें पार्टी जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं तो हाईकमान की इस कार्रवाई से बसपा संगठन में भी चर्चाओं का दौर जारी है। माना जा रहा है कि इन दोनों ही नेताओं के पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण इन्हें पार्टी से निकाला गया है। बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी अनिल कुमार भाटिया ने पार्टी हाईकमान के निर्देश की जानकारी देते हुए कहा पार्टी हाईकमान ने जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार वरुण के साथ में बसपा नेता हेमंत प्रताप सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से बाहर निकाला गया है। इस कार्रवाई से बसपा संगठन एवं नेताओं में भी चर्चाओं का दौर जारी है। बताते चलें कि पूर्व में पार्टी हा...