सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। बहुजन समाज पार्टी के नवागत जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य की नियुक्ति को लेकर इटवा विधानसभा के सेक्टर अध्यक्षों में खुला असंतोष सामने आया है। गुरुवार को अमौना में हुई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष राम अचल गौतम के नेतृत्व में सेक्टर अध्यक्षों ने एक साथ अपने पद से इस्तीफा देने की स्वेच्छिक घोषणा की। सभी ने शीर्ष नेतृत्व से मांग की कि नए जिलाध्यक्ष को तत्काल हटाया जाए। सेक्टर अध्यक्षों ने कहा कि जिले में नियुक्ति की प्रक्रिया अचानक और बिना किसी पदाधिकारी को भरोसे में लिए की गई। इससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ी है। उनका कहना है कि पिछले विधानसभा और नगर पंचायत चुनाव में राजकुमार आर्य ने जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया था वे आज पार्टी में नहीं हैं। अधिकतर बाहरी लोग थे, जिससे संगठन कमजोर हुआ। इस इतिहास को दे...