रुडकी, जून 27 -- बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने शुक्रवार को क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाकर आगामी चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई। शुक्रवार को क्षेत्र में पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सैनी, प्रदेश प्रभारी विजय सिंह और रविन्द्र गौतम का बसपा जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, रुड़की विधानसभा अध्यक्ष सोनी कुमार और लोकसभा प्रभारी तुलसी राम ने स्वागत किया। इसके बाद रुड़की, मंगलौर और खानपुर आदि विधानसभाओं में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों पर चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...