लखनऊ, अक्टूबर 9 -- बसपा के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने लखनऊ में गुरुवार को हुई रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण का सही लाभ पाने के लिए बहुजन समाज पार्टी को सत्ता में लाना होगा। यहां आई हुई भीड़ को देखकर लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में पांचवीं बार सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार मायावती के नेतृत्व में बनने जा रही है। आकाश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को ऐसी सरकार की मौजूदा समय जरूरत भी है। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इसके साथ ही केंद्र और अन्य राज्यों की सरकारों में भी बसपा को सत्ता में जरूर लाना होगा। आप सभी लोगों ने उत्तर प्रदेश में चार बार 'बहनजी की रही सरकारों में अपने हितों की रक्षा होते देखा है। इसीलिए अपनी पार्टी को सत्ता में जरूर लाना है। यही समय की मांग और बहुजन समाज की जरूरत भी है। ऐसा होने पर ही यह...