लखनऊ, मार्च 15 -- शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक दिवंगत कांशीराम को उनकी 91वीं जयंती पर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम की जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और अपनी जनता पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी दलितों के मसीहा कहे जाने वाले कांशीराम को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा कि बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके 'सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति' मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल स...