मेरठ, अगस्त 8 -- बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राइन की अग्रिम जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने खारिज कर दी है। अधिवक्ता अनिल प्रधान से मारपीट और हमले को लेकर तीन साल पहले नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसे लेकर अग्रिम जमानत याचिका डाली गई थी। अब स्थानीय कोर्ट से राहत नहीं मिलने के चलते शमशुद्दीन राइन हाईकोर्ट जा सकते हैं। मेरठ में नौचंदी थानाक्षेत्र में मोहनपुरी नाले पर बसपा कार्यालय है। कार्यालय में 26 अप्रैल 2022 को बसपा कार्यकर्ता और अधिवक्ता अनिल प्रधान पर हमला किया गया था। अधिवक्ता अनिल प्रधान की ओर से 28 अप्रैल को बसपा के वेस्ट यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राइन, मंडल प्रभारी सतपाल पेपला, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहित जाटव, दिनेश काजीपुर, विकास रोहटा समेत कई आरोपियों पर मारपीट, बलवे, एससी-एसटी एक्ट में मुकदम...