लखनऊ, दिसम्बर 25 -- बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। गुरुवार को मायावती ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ. प्रज्ञा से हुई है। एक्स पर मायावती ने लिखा है कि बेटी और मां दोनों स्वस्थ हैं। परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर सभी लोगों में खुशी की लहर है तथा इससे भी ज्यादा हर्ष व गौरव की बात है कि आकाश ने अपनी बेटी को अपनी बुआ मायावती की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने की इच्छा जताई है, जिसका भरपूर स्वागत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...