मुजफ्फर नगर, जून 14 -- बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर शनिवार को एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल कार्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंडल स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की। बैठक में मंडल प्रभारी आनंद प्रकाश व राजेश प्रधान ने मिलकर रणधीर सिंह सहित सभी मंडल व विधानसभाओं की स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान रणधीर सिंह ने जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल को अधिक मेहनत करने के निर्देश दिए। उन्हें कहा कि मुजफ्फरगनर एक महत्वपूर्ण जिला है। यहां के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि वह अन्य जिलों से अधिक सक्रिय और सतर्क रहे। इस दौरान आगामी जिला पंचायत चुनावों को लेकर आगामी कार्ययोजना पर काम करने के निर्देश दिए। सुनील जाटव, कुलबीर पाल, पुष्पेंद्र पाल, रजनीश आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...