कानपुर, जनवरी 11 -- कानपुर। बसपा के मंडल प्रभारी आनंद कुरील और रवि गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार गौतम के मुताबिक दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और अनुशासनहीनता बरतने पर कार्रवाई की गई है। इन्हें कई बार चेतावनी दी गई थी मगर इनकी गतिविधियों और कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। रवि गुप्ता के पास कोई पद नहीं था। आनंद कुरील मौजूदा समय में मंडल प्रभारी थे। उन्हें पद से हटाने के बाद निष्कासन करने का आदेश जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...