रामपुर, अप्रैल 18 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने अधिवक्ता प्रमोद सागर निरंकारी को एक बार फिर बसपा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इससे पहले भी निरंकारी दो बार रामपुर में बसपा का जिलाध्यक्ष पद संभाल चुके हैं। निरंकारी बसपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। शहर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हुए स्वागत समारोह में बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रमोद सागर निरंकारी ने कहा कि मैंने पार्टी में हमेशा तन और मन से काम किया है। अब फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मैं बसपा के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करता रहूंगा। इस मौके पर बसपा के जिला प्रभारी राजेश प्रकाश सैनी भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...