भभुआ, सितम्बर 9 -- भगवानपुर, एक संवाददाता। बीएसपी के राष्ट्रीय संयोजक सह राज्यसभा सांसद आकाश आनंद की भगवानपुर के हाई मैदान में होनेवाली सभा के स्थल का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने मंगलवार को निरीक्षण किया। मंच, बैरिकेडिंग, श्रोता दीर्घा व वाहन पार्किंग समेत कई अन्य बिंदुओं का घूम-घूम कर जायज लिया। कार्यक्रम को शत् प्रतिशत सफल बनाने को लेकर बहुजन नेता आलोक कुमार सिंह के साथ विचार-विमर्श भी किया। आलोक ने आकाश आनंद के आगमन के रूट चार्ट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक का सर्वप्रथम यूपी के चंदौली जिला क्षेत्र के धरौली (यूपी बिहार सीमा) में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। फिर उनका काफिला चांद-चैनपुर बाजार से होकर मुंडेश्वरी-केवां-भगवानपुर नहर पथ के माध्यम से आयोजन स्थल पर पहुंचे...