नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- यूपी में चार माह के इंतजार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव की पार्टी में फिर वापसी हो गई है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें एक बार फिर संगठन में जगह दी है और मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है। गिरीश चंद्र जाटव बिजनौर लोकसभा का बसपा का पूरा कामकाज देखेंगे। गिरीश चंद्र जाटव बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से बसपा के सांसद रहे हैं। दिसंबर 2024 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते मायावती ने बाहर किया था। लगभग 4 महीने बाद बसपा में उनकी दमदार वापसी हुई। गुरुवार शाम मायावती से मुलाकात के बाद गिरीश चंद्र की बसपा में वापसी हुई। वापसी के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने अब गिरीश चंद्र जाटव को जिम्मेदारी सौंप दी है। गिरीश चंद्र की राजनीतिक यात्रा छात्र जीव...