गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे राम नयन आजाद को उनके गांव के बाहर मनबढ़ युवकों ने पीट दिया। आरोप है कि यह युवक गांव की एक लड़की को ले जाने के लिए ई रिक्शा लेकर आए थे। बसपा नेता ने उन्हें टोका तो वह हमलावर हो गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को पकड़ कर गगहा थाने की पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि तीन अन्य युवक मौके से फरार हो गए हैं। पकड़े गए युवकों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...