मुरादाबाद, जुलाई 2 -- अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण का एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को सिविल लाइंस के जिगर कॉलोनी में बसपा के पूर्व चेयरमैन का जिगर कॉलोनी स्थित मैरिज हॉल को सील कर दिया गया। एमडीए की टीम ने भारी फोर्स की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया। विशेष बात यह कि नोटिस दिए जाने के बाद भी मैरिज हॉल में बेधड़क शादी और विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। बुधवार को मैरिज हाल में एक सगाई का कार्यक्रम होना था। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। लोग नक्शा स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें। वरना प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी निर्माण करने वालों की होगी। जिगर कॉलोनी स्थित करीब एक हजार वर्ग मीटर में मौसम पैलेस नाम से मैरिज हॉल संचाल...