कटिहार, मई 7 -- कटिहार । बसपा के नए जिलाध्यक्ष उपेंद्र नारायण मेहता को बनाया गया है। जबकि जिला प्रभारी विद्यानंद मंडल बने है। एक निजी होटल में सादे समारोह में इसकी घोषणा की गयी। इससे बसपा के नेता व कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा और लोगों ने जिलाध्यक्ष पर भरोसा जताया। बैठक में उपस्थित लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मौके पर जिलाध्यक्ष उपेन्द्र नारायण मेहता ने बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर एवं राज्य सभा सांसद रामजी गौतम के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने जिस विश्वास के साथ हमें कटिहार जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है, उसपर पूरी तरह से खड़ा उतरने की कोशिश करुंगा। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव सह जोन इंचार्ज युवा नेता तरुण सिंह कुशवाहा एवं अधिवक्ता शेखर आशुतो...